झारखंड: धनबाद मंडल की इंडस्ट्रियल कार्ड :सीआईसीः सेक्शन रेल लाइन 24 घंटे और रहेगी बाधित, गुरुवार को यातायात होंगे सामान्य
माल गाड़ी (Photo Credit- Wikimedia Commons)

रांची:  झारखंड (Jharkhand) के धनबाद मंडल में सेंट्रल इंडस्ट्रियल कार्ड :सीआईसीः सेक्शन में सोमवार को देर रात दो माल गाड़ियों के पटरी से उतरने के हुई क्षति की वजह से इस सेक्शन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है और बृहस्पतिवार तक यहां यातायात सामान्य होने की संभावना है. धनबाद मंडल के रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रभात ने बताया कि सीआईसी सेक्शन पर सोमवार को देर रात, करीब दो बजे दो माल गाड़ियां पटरी से उतर गईं.

हादसे में रेलवे पटरी को गहरी क्षति हुई और इनकी मरम्मत की जा रही है. लेकिन नुकसान को देखते हुए लगता है कि इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बहाल करने में अभी भी कम से कम 24 घंटे लगेंगे.

उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर यातायात बृहस्पतिवार को सामान्य होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: झारखंड से गरीबी समाप्त करने के लिए उसे टेक्स्टाइल हब के रूप में विकसित करना लक्ष्य: सीएम रघुवर दास

सोमवार को देर रात, करीब दो बजे इस सेक्शन पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर दो मालगाड़ियां थोड़ी देर के अंतराल में बेपटरी हो गयी थीं जिससे यहां रेल लाइनों को क्षति पहुंची है. प्रभात ने बताया कि ट्रैक को खाली कर वहां मरम्मत का काम तेजी से जारी है. इस कार्य का निरीक्षण स्वयं वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.