Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस ने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

elhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी किया है. इस बीच कांग्रेस चुनाव समिति (CEO) ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक बैठक की थी. कांग्रेस ने आप पार्टी को छोड़कर आने वाले आदर्श शास्त्री को टिकट दिया तो वहीं अलका लांबा को चांदनी चौक से टिकट दिया गया है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है.

सोनिया गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:- Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी किया है. इससे पहले कांग्रेस चुनाव समिति (CEO) ने पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक बैठक की थी. कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए ट्वीट कर लिखा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची, सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आप सब पूरी मेहनत के साथ दिल्ली मे काँग्रेस का परचम लहराएंगे ऐसी हम कामना करते हैं. आइए मिलकर बनाएं कांग्रेस वाली दिल्ली. कांग्रेस ने आप पार्टी को छोड़कर आने वाले आदर्श शास्त्री को टिकट दिया तो वहीं अलका लांबा को चांदनी चौक से टिकट दिया गया है.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की पुत्री शिवानी चोपड़ा को कालकाजी और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद की पत्नी को संगम विहार से टिकट मिला है. वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Congress releases list of candidates for 54 out of 70 seats for upcoming Delhi Assembly elections. Alka Lamba to contest from Chandni Chowk, Arvinder Singh Lovely from Gandhi Nagar and Adarsh Shastri from Dwarka. pic.twitter.com/CR2PZZwwTO

गौरतलब हो कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आठ फरवरी को होने हैं. मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी. कांग्रेस ने 1998 से 2013 तक लगातार 15 वर्षों तक राष्ट्रीय राजधानी पर शासन किया, मगर 2015 के चुनावों में पार्टी शून्य पर सिमट गई थी. उस चुनाव में आप ने इतिहास रचते हुए 67 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने तीन सीटें हासिल की. आप ने सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बीजेपी ने अभी तक 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Share Now

\