CRPF Head Constable Recruitment 2020: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है. पदों पर उम्मीदवारों का चयन डिपार्टमेंटल कांपेटेटिव एग्जाम (LDCE) 2019 के आधार पर होगा. यानी कि ये वैकेंसी उन लोगों के लिए है जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 1412 पदों को भरा जाएगा. इनमें पुरुषों के 1331 और महिलाओं के 81 पद शामिल हैं. इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मार्च 2020 है. इसके लिये लिखित परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होगी.
ध्यान दें कि इस पोस्ट के सिर्फ वे आवेदन कर सकते हैं जो सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हों. उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पद पर कम से कम 4 साल तक काम किया होना चाहिए. उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए. एलडीसीई के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है.
पद का नाम
हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल पदों की संख्या
1412
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूनिट/ऑफिस में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें. उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक मापदड़, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा होगी. इन सभी चरणों के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.