एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के संकट से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कोरोना को लेकर तरह-तरह के फेक न्यूज (Fake News) और अफवाहें फैल रही हैं. कोरोना के इलाज के लिए लोग असत्यापित खबरें (Unverified News) शेयर किए जा रहे हैं जिस कारण लोगों के बीच भ्रम फैल रहा है. इसी तरह के एक वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि आम (Mango), नींबू, संतरे (Orange) जैसे क्षारीय फलों (Alkaline Fruits) के सेवन से कोरोना ठीक हो सकता है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि इन क्षारीय फलों का pH स्तर (pH Value) कोरोना वायरस से ज्यादा है. वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का pH वैल्यू 5.5- 8.5 है.
कई सारे फेसबुक अकाउंट्स से शेयर किया गया ये वायरल मैसेज पूरी तरह गलत है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मैसेज वायरल हुआ है. इससे पहले सिट्रिक फलों के गलत pH वैल्यू के साथ इस तरह के मैसेज वायरल हुए थे. डब्ल्यूएचओ के निर्देश के अनुसार, यह खतरनाक वायरस छींकने और खांसने से फैलता है. बहरहाल, क्षारीय फलों का सेवन कर के मानव शरीर के pH स्तर में बदलाव नहीं किया जा सकता. यह भी पढ़ें- Fact Check: शिक्षा मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय ग्रामीण युवा प्रशिक्षण और रोजगार योजना' के तहत जारी की रोजगार अधिसूचना? PIB से जानें सच.
यहां देखें फेक मैसेज-
क्या लिखा है वायरल मैसेज में-
कोरोनो वायरस को हराने के लिए हमें बस इतना करना है कि हमें क्षारीय खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में शामिल करना है. जिनका pH वायरस के pH स्तर से ज्यादा है.
जिनमें से कुछ निम्न हैं:
नींबू - 9.9 pH
चूना - 8.2 pH
एवोकाडो - 15 pH
लहसुन - 13.2pH
आम - 8.7pH
कीनू - 8.5pH
अनानास - 12.7pH
डंडेलियन - 22.7pH
संतरा - 9.2pH
अपने भोजन में इन पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं इनसे आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा. इस जानकारी को केवल अपने तक ही न रखें. इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों को दें.
जानिए इन फलों का सही pH स्तर क्या है-
फल | pH लेवल |
नींबू | 2.2-2-4 |
लाइम | 1.8 - 2.0 |
एवोकाडो | 6.3 - 6.6 |
लहसुन | 5.8 |
आम | 5.8 - 6.0 |
कीनू | 3.9 |
अनानास | 3.20-4.00 |
संतरा | 3.0 - 4.0 |
गौरतलब है कि अभी तक दुनियाभर में 123.1 मिलियन से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, 2.71 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहां, कोरोना मामलों की संख्या 29,818,157 है तो वहीं 5,42,356 लोगों की मौत हुई है.
लेटेस्टली की तरफ से आप लोगों से अनुरोध किया जाता है कि इस तरह के फेक मैसेजेस पर विश्वास न करें. न ही इस तरह के मैसेजेस को फैलाएं. इससे समाज में गलत जानकारियां लोगों तक पहुंचती हैं. आप सभी सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी आधिकारिक बयानों पर ही भरोसा करें.
Fact check
कोरोना वायरस का pH स्तर 5.5- 8.5 है. कोरोना वायरस 'क्षारीय' फलों जैसे नींबू, आम और संतरे से ठीक हो सकता है.
वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है. कोरोना वायरस के pH वैल्यी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मैसेज में जिन फलों का उल्लेख किया गया है वे क्षारीय नहीं बल्कि अम्लीय हैं. मैसेज में फलों का pH स्तर भी गलत बताया गया है.