COVID-19 Facts: आपके मन में भी है कोरोना वायरस को लेकर ये सारे भ्रम, पढ़ें और अभी दूर करें
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से संघर्ष कर रही है. इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए अनगिनत शोध चल रहे है. जबकि दर्जनभर कोरोना वैक्सीन कामयाबी के बेहद करीब है. कोविड-19 करीब एक साल पहले इंसानों का दुश्मन बनकर आया और अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की जिंदगियां छीन ली.
Coronavirus Facts & Myths: पूरी दुनिया कोरोना वायरस से संघर्ष कर रही है. इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए अनगिनत शोध चल रहे है. जबकि दर्जनभर कोरोना वैक्सीन कामयाबी के बेहद करीब है. कोविड-19 करीब एक साल पहले इंसानों का दुश्मन बनकर आया और अब तक 13 लाख से अधिक लोगों की जिंदगियां छीन ली. इस घातक वायरस ने अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर दिया है. श्वसन संक्रमण की यह बीमारी तेज़ी से फैलती है. इसेक लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे होते है. जबकि कई बार पीड़ित में कोई लक्षण भी नहीं होता है. Chapare Virus: कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए एक और मुसीबत, अब मंडराने लगा ‘चापरे वायरस’ का खतरा
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,617 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,739 दर्ज की गई. जबकि 474 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया. देश में पिछले 11 दिनों में लगातार कोरोना के प्रतिदिन 50,000 से कम मामले देखे गए हैं. कोरोना के मामलों में यह गिरावट इस बात को दर्शाती है कि लोगों ने कोरोना से बचने के लिए उपयुक्त व्यवहार को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है और यूरोप तथा अमेरिकी देशों में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते अधिक मामलों के मद्देनजर यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. आइए जानते हैं कि कोरोना वायरस से जुड़े ऐसे तथ्य और मिथ्य जो लोगों को आज भी भ्रमित कर रहे है.
कोरोना वायरस मिथक-
फैक्ट: लहसुन खाने से COVID-19 की रोकथाम नहीं होती है
लहसुन स्वस्थ भोजन का अहम हिस्सा है. इसमें रोगाणुरोधी (Antimicrobial) गुण होते है, जो हमारे शरीर को कुछ रोगों से बचाते है. हालांकि, अब तक इसके कोई सबूत नहीं मिले है कि लहसुन खाने से कोविड-19 से बचा जा सकता है.
फैक्ट: Saline से नाक साफ करने पर कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं बचा जा सकता है
इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नियमित रूप से सलाइन से नाक साफ करने पर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है. हालांकि इस बात के कुछ सबूत हैं कि नियमित रूप से सलाइन से नाक साफ करने पर सामान्य सर्दी जल्दी ठीक होती है. लेकिन श्वसन संक्रमण इसकी मदद से नहीं रोका जा सकता है.
फैक्ट: ठंड का मौसम और हिमपात COVID-19 वायरस को नहीं मारता हैं
यह मानने का कोई कारण नहीं है कि ठंड का मौसम कोरोना वायरस या अन्य बीमारियों को ख़त्म कर सकता है. सर्दी के मौसम और हिमपात के कारण कोरोना वायरस नहीं मरता है. दरअसल हर मौसम में स्वस्थ शरीर का तापमान 36.5°C से 37°C तक रहता है. बाहरी तापमान या मौसम में बदलाव का शरीर के सामान्य तापमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. कोरोना वायरस से बचने का सबसे प्रभावी तरीका अल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर या साबुन और पानी से हाथों को अच्छे से साफ करना है.
फैक्ट: COVID-19 वायरस को मारने में हैंड ड्रायर प्रभावी नहीं हैं
हैंड ड्रायर कोरोना वायरस को खत्म करने में कारगर नहीं हैं. घातक वायरस से बचने के लिए अक्सर अपने हाथों को अल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर या साबुन और पानी से साफ करें. इसके बाद आप हाथों को सुखाने के लिए गर्म हवा के ड्रायर का उपयोग कर सकते है.
फैक्ट: गर्म पानी से नहाकर (Hot bath) कोरोना वायरस को रोका नहीं जा सकता है
गर्म पानी से नहाने का कोविड-19 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. दरअसल गर्म पानी से नहाने या फिर शॉवर के बाद भी शारीर का तापमान सामान्य (36.5°C से 37°C) ही बना रहता है. हालांकि बेहद गर्म पानी से नहाना हानिकारक जरुर साबित हो सकता है. कोरोना वायरस से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है अक्सर अपने हाथों को साफ करना. ऐसा करने से आप अपने हाथों पर मौजूद वायरस को खत्म कर सकते हैं और संक्रमण से बच सकते हैं.