छत्तीसगढ़: नाबालिग बेटी और मां ने छेड़छाड़ करने वाले शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया अरेस्ट
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले में 17 वर्षीय लड़की (Girl) से आये दिन छेड़खानी करने वाले आरोपी को पीड़िता और उसकी  मां ने मिलकर लाठी डंडो से पीट-पीटकर सोमवार की रात हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का रिश्तेदार हैं. जिसका नाम अमित सोनी उर्फ किडनी है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी के साथ चली गई है. रिश्ते में वह महिला का दमाद लगता है. उसके खिलाफ कोरबा में अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

हत्या के बाद आरोपी का शव सड़क पर पाया गया. जिसकी सूचना पुलिस को दे गई. सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी के बारे में बताया जाता है कि वह शराब की नशे में अक्सर उसके घर पर आता था और बेटी के साथ छेड़खानी करता था. उसकी इस हरकत को लेकर लड़की की मां और बेटी जो रिश्ते में साली लगती थी. तंग आकर दोनों ने मिलकर उसे मार डाला. यह भी पढ़े: 7 साल की बेटी करती थी शरारत, परेशान होकर मां ने गला डबाकर मार डाला

आरोपी महिला का नाम कुंती बाई है. उसने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उनकी बड़ी बेटी की शादी अमित सोनी से हुई थी. कुछ समय बाद ही वह किसी के साथ भाग गई. इसके बाद से ही अमित ने परेशान करना शुरू कर दिया था. कहता था कि मां-बेटी ने मिलकर उसकी पत्नी को भगवाया है. वह अपनी पत्नी की छोटी बहन 17 साल की साली पर बुरी नजर रखने लगा था. वहीं एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटी और मां को गिरफ्तार किया है. मामले की आगे की जांच चल रही है.

कुंती ने पुलिस को बताया कि अक्सर घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करता और कहता कि उसके साथ पत्नी की तरह आकर रहे. आसपास के लोगों की मने तो अमित की पहली पत्नी भी उसके दोस्त के साथ भाग गई थी.पहली पत्नी से उसे दो बच्चे हैं. एक बच्चे को उसकी पत्नी ले गई, जबकि दूसरा अमित के साथ ही रहता था. हत्या के आरोप में पुलिस ने बेटी और मां को गिरफ्तार किया है कोरबा