इस बैंक के IFSC कोड होने वाले हैं चेंज, परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द निपटा लें ये काम
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Photo Credits: PTI)

Canara Bank/Syndicate Bank IFSC Code Changing: केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया कि 1 जुलाई 2021 को सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) के सभी आईएफएससी (IFSC) कोड डिसेबल (Disabled) कर दिए जाएंगे. सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को 30 जून तक अपनी बैंक शाखा का आईएफएससी कोड अपडेट करने के लिए कहा गया है. 1 मार्च से बंद हो जाएंगे इन बैंकों के IFSC कोड, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर पर लग जाएगी ब्रेक

केनरा बैंक ने कहा, "यह सूचित किया जाता है कि केनरा बैंक के साथ सिंडिकेट बैंक के मर्जर के बाद SYNB से शुरू होने वाले सभी ई-सिंडिकेट आईएफएससी कोड (eSyndicate IFSC Code) बदल दिए गए हैं. SYNB से शुरू होने वाले सभी आईएफएससी कोड 1 जुलाई 2021 से डिसेबल हो जाएंगे."

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश जारी कर कहा है, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अभी से अपने सेंडर्स (Remitters/Senders) को NEFT/RTGS/IMPS भेजते समय केवल "CNRB" से शुरू होने वाले नए आईएफएससी कोड का उपयोग करने के लिए सूचित करें."

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अगस्त 2019 में केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय करने का ऐलान किया था. जिसके बाद केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक को मिलाकर देश के चौथे सबसे बड़े सरकारी बैंक का गठन किया गया. सरकार द्वारा इस मर्जर से कुल कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान जताया गया.

एक अप्रैल 2020 से सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय कर दिया गया था. विलय के बाद बैंक का एकल आधार पर मार्च 2020 तिमाही में एकल आधार पर 6,567 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था. हालांकि केनरा बैंक को मार्च 2021 में समाप्त तिमाही में एकल आधार पर 1,010 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है. शुद्ध ब्याज आय बढ़ने और वसूली में फंसे कर्जों के लिए नुकसान के प्रावधान में कमी होने से बैंक का मुनाफा सुधरा है. उधर, केनरा बैंक ने ग्राहकों के लिये सोना गिरवी रखकर कर्ज के लिये एक अलग से विशेष कारोबार इकाई भी शुरू किया है.