बुराड़ी कांड: 11 लोगों की मौत की मिस्ट्री से उठा पर्दा, सामने आई यह बड़ी वजह!
क्राइम ब्रांच को भाटिया परिवार के घर से कुछ हाथों से लिखे ऐसे नोट्स मिले हैं जो इशारा कर रहे है कि पूरे परिवार की मौत तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत को लेकर सवाल और भी गहराता जा रहा है कि आख़िर यह हत्या थी या आत्महत्या. इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है.बता दें कि तीन-तीन डॉक्टरों के दो मेडिकल बोर्ड शवों का पोस्टमार्टम कर रहे थे. पहली बार ऐसा हो रहा है कि पोस्टमार्टम के लिए दो मेडिकल बोर्ड बनाए गए हैं. सोमवार को जारी किए गए 6 शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत फंदे पर लटकने की वजह से हुई है. खबरों के अनुसार सोमवार शाम पूरे परिवार का दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हालांकि अन्य 5 शवों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आना बाकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 6 शवों में किसी भी तरह के संघर्ष के सबूत नहीं मिले है औऱ इनकी मौत फंदे में लटकने से हुई है। ऐसे में एक बार फिर से यह आशंका उठने लगी है कि कही इन सभी मौत के पीछे किसी तंत्र-मंत्र की बात तो नहीं.
इसके साथ ही क्राइम ब्रांच को भाटिया परिवार के घर से कुछ हाथों से लिखे ऐसे नोट्स मिले हैं जो इशारा कर रहे है कि पूरे परिवार की मौत तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई है.
वहीं पुलिस सूत्रों की तरफ से ये बड़ी बात भी सामने आ रही है कि जांच टीम इसे सामूहिक आत्महत्या ही मान रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक जो बात सामने आई है उसमें किसी से भी कोई जबरदस्ती की बात नहीं निकल कर आ रही. न ही कोई लूटपाट की बात ही सामने आई है.
गौर करनेवाली बात यह है कि हाथ से लिखे जो नोट्स मिले हैं उसमें जिस तरह से मुंह और आंखों पर पट्टी बंधे होने का जिक्र है ठीक वैसा ही परिवार के लटकते शवों में भी पाया गया था. ज्यादातर शवों के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.
गौरतलब है कि बुराड़ी के संतनगर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में पड़ोसी ने एक साथ कई शवों को लटका देखा. संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 11 सदस्यों को मरा पाया.