Bank Closed: दो दिन बंद रहेंगे बैंक! UFBU ने 24-25 मार्च को हड़ताल का किया ऐलान, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी बैंकिंग काम

Banks Closed: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने देशव्यापी दो दिवसीय 24 और 25 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. इस हड़ताल का मकसद बैंक कर्मचारियों की भर्तियों, अस्थायी कर्मचारियों की नियमितीकरण और बैंकिंग सेक्टर में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जैसी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाना है. 9 प्रमुख बैंक यूनियनों के समूह (UFBU) ने 13 मार्च को इस हड़ताल की घोषणा की है.

बैंक यूनियन का कहना है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) से कई दौर की बातचीत के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

ये भी पढें: न्यू इंडिया बैंक मामला: आरोपियों ने ईओडब्ल्यू के समक्ष किया आत्मसमर्पण, अब तक छह गिरफ्तार

क्या हैं बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांगें?

  • सभी कैडर में भर्ती की जाए ताकि स्टाफ की कमी पूरी हो.
  • सरकारी बैंकों में वर्कमेन और ऑफिसर डायरेक्टर के पदों को भरा जाए.
  • वित्त मंत्रालय की परफॉर्मेंस रिव्यू और इंसेंटिव स्कीम को वापस लिया जाए, जिससे नौकरी की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है.
  • वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के "माइक्रो-मैनेजमेंट" को खत्म किया जाए, क्योंकि इससे बैंक बोर्ड की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है.
  • ग्रेच्युटी एक्ट में संशोधन कर अधिकतम सीमा ₹25 लाख तक बढ़ाई जाए, ताकि यह सरकारी कर्मचारियों के लाभों के बराबर हो.
  • ग्रेच्युटी को आयकर से छूट दी जाए.

बैंक यूनियन किसे दोषी मान रहे हैं?

बैंक यूनियनों का कहना है कि DFS के हालिया निर्देशों की वजह से कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और रिव्यू जैसी नीतियों को जबरन लागू करना गलत है और इन्हें वापस लिया जाना चाहिए.

कौन-कौन सी बैंक यूनियनें शामिल हैं?

  • ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA)
  • ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC)
  • नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE)
  • ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA)
  • बैंक एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI)

  • इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉइज कांग्रेस (INBEC)
  • इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC)
  • नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW)
  • नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO)

बैंकों पर क्या असर पड़ेगा?

चूंकि हड़ताल दो दिन की है, इसलिए देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. खासकर कैश ट्रांजैक्शन, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग कार्यों में देरी हो सकती है.

इसलिए अगर आपकी कोई जरूरी बैंकिंग जरूरत है, तो इसे 24 और 25 मार्च से पहले पूरा कर लें.