Banks Closed: आज से 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, कर्मचारियों ने हड़ताल का किया ऐलान, ATM पर भी पड़ेगा असर

Bank Closed till 31 January: आज से 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे. 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले है. इससे पहले 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी रहेंगी.

शनिवार से लेकर मंगलावर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. जिसकी वजह से लोग पैसा निकालने के लिए ATM पर निर्भर रहेंगे. ऐसे में ATM से लेनदेन भी प्रभावित हो सकता है. ये भी पढ़ें- Good News: किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, PM Kisan में अब 6 नहीं 8 हजार रुपये मिलेंगे!

SBI ने कहा कि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है. बैंक कर्मचारियों ने 30 और 31 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

बैंक कर्मचारियों की  मांगें 

बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए.