Bank Holidays in October: दिवाली से पहले 3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है कैश की किल्लत
अक्टूबर महीने के खत्म होने से पहले अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना है तो देर मत कीजिए. दरअसल अक्टूबर के बचे हुए 14 दिनों में से छह दिन बैंक बंद रहने वाले है. इसमें से कुछ तो लगातार छुट्टियां पड़ रही है.
मुंबई: अक्टूबर (October) महीने के खत्म होने से पहले अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना है तो देर मत कीजिए. दरअसल अक्टूबर के बचे हुए 14 दिनों में से छह दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहने वाले है. इसमें से कुछ तो लगातार छुट्टियां पड़ रही है. इसके चलते आपका काम अटक सकता है और परेशानी से जूझना पड़ सकता है. हालांकि ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिनों पर हो सकती हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ की ओर से 22 अक्टूबर को हड़ताल की घोषणा की गई है. इस प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल का समर्थन अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने भी है. यह हड़ताल सरकारी बैंकों के विलय प्रस्ताव के विरोध में बुलाई गई है.
यह भी पढ़े- दिवाली से पहले होम-ऑटो लोन हुआ सस्ता, स्टेट बैंक ने छठवीं बार घटाई एमसीएलआर दर
एटक का कहना है कि यह हड़ताल सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को विलय कर चार बैंक बनाने के विरोध में बुलाई गई है. सरकार के इस फैसले से छह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बैंकों को बंद कर दिया जाएगा. यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण और अनपेक्षित है.
बयान में कहा गया है कि आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को अब बंद होना होगा. यह सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंक हैं. सभी देश के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. इन सभी का अपना इतिहास है और समय के साथ ये इतने बड़े बैंक बने हैं.
इसके अलावा, 20 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंक हॉलिडे होगा. वहीं 26 अक्टूबर को आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद रविवार और दिवाली होने के चलते 27 अक्टूबर को अधिकतर बैंकों का कामकाज नहीं होगा. यानि कि दिवाली से पहले तीन दिन बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
जबकि कई जगहों पर 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. साथ ही 29 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. त्योहारों के होने के चलते ऐसे में कहीं-कहीं एटीएम मशीनों में कैश की किल्लत हो सकती है. बैंकों की छुट्टी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.