मई का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ वक्त है इस महीने पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) पर नजर डालने का. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने किन दिनों बैंक बंद रहने वाले हैं. बैंक की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं तो आप यह चेक कर लें कि आपके शहर के बैंक खुले रहेंगे और कब बंद रहेंगे. LIC IPO Open Today: आज से खुल रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, ऐसे करें अप्लाई, जानें सभी जरूरी बातें.
वैसे तो ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग ने काफी चीजें आसान कर दी हैं, लेकिन फिर भी कई कामों के लिए हमें बैंक जाना ही पड़ता है, ऐसे में यह जान लेना कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे, काफी मददगार होता है. यहां हम आपको बैंकों में इस महीने कितनी छुट्टियां और कब होंगी, उसकी पूरी लिस्ट दे रहे हैं.
ईद-उल-फित्र, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती जैसे कई त्योहारों के बाद मई महीने में आगे भी कई त्योहार पड़ रहे हैं इसलिए बैंक कुछ दिन बंद रहेंगे. यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट-
- 8 मई- रविवार
- 9 मई- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कोलकाता)
- 14 मई- दूसरा शनिवार
- 15 मई- रविवार
- 19 मई- बुद्ध पूर्णिमा (अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर बंद रहेंगे)
- 22 मई- रविवार
- 28 मई- चौथा शनिवार
- 29 मई-रविवार
आपको बता दें कि हर राज्य में हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग रहती है. हर राज्य में छुट्टी की लिस्ट वहां के त्योहारों के अनुसार तय की जाती है.