Bank Holidays in April 2023: अप्रैल में 15 दिन बैंक पर लटकेगा ताला! तुरंत निपटा लें अपने जरूरी काम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंक अवकाश की सूची के अनुसार अप्रैल में आधे माह बैंक बंद रहेंगे. यानी माह में 15 दिन बैंकों पर ताले लटके दिखेंगे. दो लॉन्ग वीक होने के कारण भी बैंक ग्राहकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Bank Holidays in April 2023: मार्च 2023 की समाप्ति में बस कुछ दिन शेष हैं. अप्रैल 2023 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है. अकाउंट क्लोजिंग के कारण इस माह बैंकों में कभी-कभी इतना काम पेंडिंग में रहता है कि बैंक कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश में भी बैंक आकर काम निपटाना पड़ता है, लेकिन इस दिन पब्लिक डीलिंग नहीं होती. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी बैंक अवकाश की सूची के अनुसार अप्रैल में आधे माह बैंक बंद रहेंगे. यानी माह में 15 दिन बैंकों पर ताले लटके दिखेंगे. दो लॉन्ग वीक होने के कारण भी बैंक ग्राहकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
चूंकि अप्रैल माह होने के कारण बहुत सारे लोग इस माह ग्रीष्मावकाश को देखते हुए सपरिवार दूरदराज घूमने की भी योजना बनाते हैं. अगर आपकी भी ऐसी कोई प्लानिंग कर रहे हैं, तो बैंक अवकाश की सूची को ध्यान में रखकर ही अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं को समय से पूर्व क्रियान्वित कर लें. ध्यान रहे कि अप्रैल 2023 में 5 रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को राष्ट्रीय अवकाश के साथ तमाम पर्वों की भी छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में अप्रैल में होने वाले बैंक अवकाश की ये विस्तृत सूची आपके लिए कारगार साबित हो सकती है.Rules Changes From 1st April 2023: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम, अभी जान लें वरना हो सकता है नुकसान
अप्रैल 2023 में इन तारीखों को बैंकों में अवकाश रहेगा.
01 अप्रैल 2023, शनिवार, उड़ीसा दिवस (सालाना क्लोजिंग)
02 अप्रैल 2023, रविवार, साप्ताहिक अवकाश
04 अप्रैल 2023, मंगलवार, महावीर जयंती (सभी राज्यों में)
05 अप्रैल 2023, बुधवार, जगजीवन राम जयंती (तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश)
07 अप्रैल 2023, शुक्रवार, गुड फ्रायडे (सभी राज्यों में)
08 अप्रैल 2023, शनिवार, दूसरा शनिवार
09 अप्रैल 2023, रविवार, साप्ताहिक अवकाश
13 से 15 अप्रैल 2023, - बीजू (त्रिपुरा 3 दिन का अवकाश)
14 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैसाखी, मसादी, तमिल नववर्ष, डॉ. अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल 2023 शनिवार, बोहाग बिहु, बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस प. बंगाल, हि प्र, असम
16 अप्रैल 2023 रविवार, साप्ताहिक अवकाश
18 अप्रैल 2023 मंगलवार, शब-ए-कद्र (जम्मू कश्मीर)
21 अप्रैल 2023 शुक्रवार, जमात-उल-विदा, गरिया पूजा हैदराबाद एवं त्रिपुरा
22 अप्रैल 2023 शनिवार, चौथा शनिवार (ईद-उल-फितर)
23 अप्रैल 2023 रविवार, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
30 अप्रैल 2023 रविवार, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
बैंक अवकाश के कारण ग्राहकों को किसी तरह की समस्याएं न हों, इसके लिए बैंक अवकाश के दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सुविधाएं जारी रहेंगी. आप इनका लाभ उठाकर एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम के जरिए भी कैश का लेनदेन कर सकते हैं. वहीं यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है.