सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Indian Army (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर, 16 मई : सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादियों को ढेर कर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने कहा, "इस ऑपरेशन में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादी मारे गये हैं. हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है, और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है." अधिकारियों के अनुसार, मारे गये आतंकवादियों के शव एलओसी पर बाड़ के उस पार पड़े हैं. यह भी पढ़ें : Man Found Neigbhour’s House: लापता अल्जीरियाई शख्स को घरवालों ने मान लिया था मृत, पड़ोसी के तहखाने से 27 साल बाद मिला जीवित

कुपवाड़ा जिला बारामूला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.