
Air India Flight Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार (12 जून, 2025) को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयावह हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे के बाद लोग गुस्से में हैं.
घटना के बाद अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने गुस्से में कहा, "इस हादसे की गहराई से जांच होनी चाहिए. क्या जान की कोई कीमत नहीं है? एयर इंडिया को जिम्मेदारी लेनी होगी और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उड़ान के चंद मिनटों में विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: एयर इंडिया प्लेन क्रैश होने से पहले फ्लाइट में सवार ब्रिटिश यात्रियों का आखिरी वीडियो हुआ वायरल
अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद लोगों में आक्रोश
#WATCH | On the AI-171 plane crash, a local at Ahmedabad Civil Hospital says, "There should be a thorough investigation into how this incident happened. Does life have no value?? It is Air India's responsibility to take action." pic.twitter.com/MPbmkHdelr
— ANI (@ANI) June 13, 2025
वहीं घटना के दूसरे दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं. वे मेघानीनगर में दुर्घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री घायलों से अस्पताल जाकर मुलाकात करेंगे.
सरकारी एजेंसियां हादसे की जांच में जुटी
सरकारी एजेंसियां हादसे की जांच में जुटी हैं और DGCA ने तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई विस्तृत बयान नहीं आया है.