काबुल: तालिबान के हमले में पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

काबुल: मध्य काबुल में सोमवार देर रात हुए भीषण धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.  हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विशेष दूत ज़लमय खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि हमला ग्रीन विलेज के आवासीय इलाके में हुआ, जहां सहायता एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं. रहीमी ने बताया कि मौके से पांच शव बरामद हुए हैं और अन्य 50 घायलों को वहां से निकाला गया है.

उन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि आत्मघाती हमलावर और बंदूकधारियों के समन्वय से हमला जारी है.  हमले से कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान के मुख्य टीवी चैनल ‘टोलो न्यूज’ ने अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलजाद के साथ एक साक्षात्कार प्रसारित किया था, जिसमें वह इस्लामी चरमपंथी संगठन तालिबान के साथ एक संभावित समझौते पर चर्चा कर रहे थे.

इसमें उन्होंने कहा कि अगर समझौते को आगे बढ़ाने पर सहमति बनती है तो हम अफगानिस्तान के पांच सैन्य ठिकानों से 135 दिनों के भीतर अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर देंगे.