AAI Recruitment 2022: साइंस में ग्रेजुएट पास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India (AAI)) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर नौकरी मिलेगी. साइंस से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India (AAI)) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर नौकरी मिलेगी. साइंस से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2022 है. Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में 1 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 1,60,000 लाख तक सैलरी.
जिन उम्मीदवारों के फिजिक्स और गणित के साथ बीएससी में रेगुलर ग्रेजुएशन (3 वर्ष) की डिग्री है वे सभी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग के किसी भी सेमेस्टर में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स में से कोई एक विषय रहा हो. शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. अभ्यर्थी के पास 10वीं या 12वीं कक्षा में अंग्रेजी होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
AAI Recruitment 2022 Apply Online: ऐसे करें आवेदन
- ऑफिसियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाएं
- Sign-Up/Start पर क्लिक करें और रजिस्टर करें
- यूजर आईडी का उपयोग करके आवेदन पत्र भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- शुल्क का भुगतान करें
- अब भरे गए फॉर्म को जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
सैलरी
AAI में जूनियर एक्जीक्यूटिव (Junior Executive) का वेतन 40 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये प्रतिमाह होगा. जूनियर एक्जीक्यूटिव के पद के लिए सीटीसी प्रति वर्ष लगभग 12 रुपये लाख होगा.