Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया में 1 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 1,60,000 लाख तक सैलरी
Govt Job (File Photo)

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी (Coal India Limited Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के 1050 खाली पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 है. HDFC Bank Alert: PAN कार्ड अपडेट को लेकर चेतावनी, ध्यान दें नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट.

उम्र सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता

माइनिंग/ सिविल / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन विषयों के लिए उम्मीदवार के पास बीई (BE), बीटेक (B.Tech), बीएससी (B.Sc) की संबंधित ब्रांच की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का न्यूनतम 60 फीसदी अंको के पास होना जरूरी है.

सिस्टम एंड ईडीपी: उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी या एमसीए में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 1,050

माइनिंग- 699 पद

सिविल- 160 पद

इलेक्ट्रीॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन- 124 पद

सिस्टम एंड ईडीपी- 67 पद

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और कोल इंडिया में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

सैलरी

चुने गए उम्मीदवारों को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में भर्ती किया जाएगा और 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पर एक नजर डाले.