एक SMS भेजकर जल्द निपटा लें आधार-पैन का यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन को लिंक नहीं करवाया है तो परेशानियों से बचने के लिए जल्द ही करवा लीजिए. केंद्र सरकार द्वारा पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 को खत्म होने वाली है.

जल्द निपटा लें पैन-आधार लिंक का काम नहीं तो होगी परेशानी

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन को लिंक नहीं करवाया है तो परेशानियों से बचने के लिए जल्द ही करवा लीजिए. केंद्र सरकार द्वारा पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 को खत्म होने वाली है. जिसके बाद से आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 139एए के तहत इनवैलिड माना जाएगा.

आप घर बैठे भी इसको लिंक करा सकते हैं. लिंक कराने के लिए आप www.incometa&indiaefiling.gov.in पर जा सकते हैं. आप एसएमएस के माध्यम से भी पैन और आधार लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html पर जाना पड़ेगा.

इसके अलावा आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल से यूआईडीपीएएन टाइप कर स्पेस देकर मैसेज भेजना होगा. ध्यान रहे कि इसमें से जो पहला 12 डिजिट नंबर है वो आपका आधार नंबर होगा, वहीं दूसरा आपका PAN कार्ड नंबर होगा. उदहारण: (UIDPN -space- Aadhar no xxxxxx87. Pan no.xxxx100). अगर आपके पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड के नाम में कुछ अंतर हुआ तो आपको SMS के ज़रिए एक OTP आएगा. जैसे आप अपने OTP को डालते है आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

वहीं अगर लिंक के दौरान जन्म तारीख या लिंग गलत है. उसे जल्द ठीक करवाना लीजिए नहीं तो आपका काम अटक सकता है. आपको बता दें कि पैन कार्ड की गलती को सुधारने के लिए नेशनल सिक्योरिटी डिपॉसिटरी लीमिटेड वेबसाइट पर जाना होगा. वहीं आधार कार्ड के लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर इसे ठीक करा सकते हैं.

Share Now

\