7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का DA मिलेगा या नहीं? सरकार ने दिया जवाब

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की अपने कर्मचारियों के 18 महीने के डीए बकाया जारी करने की कोई योजना नहीं है.

Representational Image (Pixabay)

7th Pay Commission: कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते (DA Arrears) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए साफ कहा कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनका 18 महीने का बकाया डीए एरियर नहीं दिया जाएगा. लंबे समय से सरकारी कर्मचारी डीए बकाया जारी करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि केंद्र ने कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए एरियर का भुगतान नहीं किया है. 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी गुड न्यूज, 8वें वेतन आयोग में 44 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है सैलरी. 

जुलाई 2021 में सरकार ने महंगाई भत्ता बहाल कर दिया. हालांकि, कर्मचारियों को पिछले 18 महीनों से भुगतान न किए गए तीन बकाया किस्तों को नहीं दिया गया. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार इस बार मार्च महीने में पेंडिंग DA देकर बड़ी सौगात दे सकती है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की अपने कर्मचारियों के 18 महीने के डीए बकाया जारी करने की कोई योजना नहीं है. वहीं वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में साफ शब्दों में बकाया डीए देने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि भविष्य में भी इन 18 महीनों का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों का बकाया दिए जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है.

जल्द बढ़ेगा DA

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को पेंशनभोगियों को बहुत जल्द बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. खबरों की माने तो केंद्र 3 से 5 फीसदी तक डीए बढ़ा सकता है, हालांकि, सरकार की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. अधिकांश मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. ऐसा होने पर कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल आएगा. DA 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.

Share Now

\