7th Pay Commission: इन पेंशनभोगियों को मिलेगा डीए बढ़ोतरी का फायदा, मोदी सरकार ने जारी किया आदेश- देखें पूरी लिस्ट
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th CPC Latest News: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों का महंगाई राहत (Dearness Relief) 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, जो कि मूल वेतन (Basic Salary) और पेंशन (Pension) के 17 प्रतिशत की मौजूदा दर से 11 प्रतिशत अधिक है. कैबिनेट द्वारा 14 जुलाई को लिए गए इस निर्णय पर अमल करते हुए पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात, डीए के साथ मिला यह बड़ा फायदा

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने अनुसार, केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों (सशस्त्र बलों, अखिल भारतीय सेवाओं और रेलवे के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित) को दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर मूल पेंशन व पारिवारिक पेंशन (अतिरिक्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन सहित) का 28% करने के आदेश जारी कर दिया गया हैं. इसका लाभ केंद्र सरकार के लाखों पूर्व कर्मचारियों को मिलेगा.

कार्यालय ज्ञापन (Office Memorandum) के अनुसार, महंगाई राहत (डीआर) की ये दरें केंद्र सरकार के नागरिक पेंशनभोगियों (Civilian Central Government Pensioners) व पारिवारिक पेंशनभोगियों (Family Pensioners) पर लागू होंगी, जिनमें पीएसयू व स्वायत्त निकायों में केंद्र सरकार द्वारा अवशोषित पेंशनभोगी भी शामिल हैं, जिनके संबंध में 15 वर्ष की कम्यूटेशन अवधि की समाप्ति के बाद पूर्ण पेंशन की बहाली के आदेश जारी किए गए हैं.

ओएम में कहा गया है कि सशस्त्र सेना पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों और नागरिक पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को रक्षा सेवा अनुमानों से भुगतान होगा. अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनभोगी, रेलवे पेंशनभोगी व परिवार पेंशनभोगी, पेंशनभोगी जो अनंतिम पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.

कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि बर्मा नागरिक पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनभोगी (Burma Civilian Pensioners) और पाकिस्तान से विस्थापित पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनभोगी को भी डीए बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक स्थिति को देखते हुए पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्‍तों, जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय थीं, पर रोक लगा दी गई थी. अब सरकार ने पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर मूल पेंशन व पारिवारिक पेंशन का 28% करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इस वृद्धि में 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को देय अतिरिक्त किस्‍तों को समाहित या शामिल कर दिया गया है. 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई राहत की दर मूल पेंशन व पारिवारिक पेंशन के 17% पर यथावत रहेगी.