7th Pay Commission: होली से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा

होली (Holi) के मौके पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बड़ा तोहफा मिला है. त्रिपुरा (Tripura) की सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है. बढ़ा हुआ डीए (DA) और डीआर (DR) एक मार्च से लागू होगा.

रुपया (Photo Credits: Wikimedia Commons)

7th CPC Latest News: होली (Holi) से पहले त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बड़ा तोहफा मिला है. त्रिपुरा (Tripura) की सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है. बढ़ा हुआ डीए (DA) और डीआर (DR) एक मार्च से लागू होगा. 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, बढ़ाई गई रिटायरमेंट की उम्र

त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) अपने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पहली बार 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नए वेतनमान के अनुसार इन भत्तों का भुगतान करेगी. राज्य सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अगले महीने से महंगाई भत्ते (डीए) में 3% बढ़ोतरी की घोषणा की है. विशेषकर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने कहा कि डीए और डीआर में बढ़ोतरी एक मार्च से लागू होगी.

राज्य के कानून मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रतन लाल नाथ (Ratan Lal Nath) ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत यानी डीआर (Dearness Relief) में तीन प्रतिशत वृद्धि के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 320 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च करेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि 1,10,517 नियमित सरकारी कर्मचारी, 67,809 पेंशनभोगी और 12,178 दैनिक श्रमिकों को भत्ते में बढ़ोतरी से फायदा मिलेगा. त्रिपुरा में साल 2018 में बीजेपी-आईपीएफटी की सरकार सत्ता में आई, तब जाकर राज्य में सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सातवां वेतनमान लागू किया गया.

Share Now

\