7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह

कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. एमआरबी तमिलनाडु (MRB Tamil Nadu) ने आईटीआई (ITI) पास के लिए वेकेंसी निकाली है. इसके तहत 87 कुशल सहायक ग्रेड-II (फिटर ग्रेड-II) पर भर्तियां होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन www.mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज़ है. एमआरबी तमिलनाडु (MRB Tamil Nadu) ने आईटीआई (ITI) पास के लिए वेकेंसी निकाली है. इसके तहत 87 कुशल सहायक ग्रेड-II (फिटर ग्रेड-II) पर भर्तियां होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन www.mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतनमान दिया जाएगा.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जबकि 16 अगस्त 2020 के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. वहीँ आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 है. सभी चयनित उम्मीदवार का 19500 से 62000 रुपये प्रतिमाह का पे-स्केल होगा. 7th Pay Commission: कोरोना काल के लिए यहां हुआ बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एसएसएलसी या इसके समकक्ष और मैकेनिक (मोटर वाहन) में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) पास होना अनिवार्य है. जबकि उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2020 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है.

आवेदन शुल्क के तौर पर एससी / एससीए / एसटी / डीएपी (पीएच) वर्ग के उम्मीदवारो को 250 रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये भरने पड़ेंगे. गौर हो कि उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

Share Now

\