7th Pay Commission: मोदी सरकार ने बदला फैसला, लाखों सरकारी कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी- जानें डिटेल्स
रुपया (Photo Credits: PTI)

7TH CPC News: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नियमों में बदलाव कर रही है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए नाइट ड्यूटी अलाउंस को लेकर अहम फैसला किया है. हाल ही में मंत्रालय ने रेल कर्मचारियों (Railway Employees) के लिए नाइट अलाउंस फिर से बहाल करने की घोषणा की है. यह अलाउंस ट्रेन ड्राइवरों, ट्रेन संचालन स्टाफ और मेंटनेंस स्टाफ को दिया जायेगा. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा झटका! 18 महीने के डीए बकाया पर आया यह नया अपडेट

जानकारी के अनुसार, जिन रेल कर्मचारियों का 43600 रुपए से अधिक वेतन है उन्हें फिलहाल इसका फायदा नहीं मिल रहा था. हालांकि पहले यह अलाउंस सभी रेलवे कर्मचारियों को मिलता था. हाल ही में रेल मंत्रालय ने इस अलाउंस के लिए एक सीमा तय कर दी थी. 43600 से अधिक रुपए पाने वाले कर्मचारियों को नाइट अलाउंस बंद करने का आदेश दे दिया गया था.

रेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के पास बीते साल 23 नवंबर को सहमति के लिए बोर्ड की ओर से इस संबंध में एक पत्र भेजा था. रेलवे बोर्ड के सचिव की ओर से यह बताया गया था कि व्यय विभाग ने 16 दिसंबर 2021 को कार्यालय ज्ञापन की प्रति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दी है. इतना ही नहीं इस मुद्दे पर डीओपीटी को एक रेफरेंस दिया गया है. फिलहाल बोर्ड डीओपीटी से जवाब आने का इंतजार कर रहा है. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी.

वहीं दूसरी ओर नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद होने के बाद इस बीच रेलवे कर्मचारियों की सभी यूनियनों ने इस का जमकर विरोध किया था. रेलवे के इस फैसले से तीन लाख रेलकर्मियों पर असर पड़ा था. इस घटनाक्रम में रेल मंत्रालय की तरफ से इस मुद्दे का जल्द हल निकालने के लिए फिर से वित्त मंत्रालय से गुजारिश की गई थी.

सूत्रों के अनुसार इस पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है. अगर वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को पास कर देता है तो सभी रेल कर्मचारियों को जल्द ही नाइट अलाउंस भत्ता मिल सकेगा.

दरअसल नाईट ड्यूटी अलाउंस आवश्यक ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों, उसका संचालन करने वालों और मेंटनेंस आदि की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ही दिया जाता है.