7TH CPC Latest News: मोदी सरकार ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग के तहत (7th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर बड़ा तोहफा दिया है. इसके बाद अब लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2021 से 31 प्रतिशत डीए (DA) एवं डीआर (DR) दर देय होगी. 7th Pay Commission News: दिवाली पर केंद्र सरकार के इस विभाग के कर्मचारियों को मिलेगा आधा बोनस
बीते गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की एक और किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी. पत्रकारों से बातचीत में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाकर 28 से 31 प्रतिशत कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह इस साल जुलाई से प्रभावी होगी. ठाकुर ने कहा कि इससे केंद्र सरकार के 47 लाख 14 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
7वें वेतन आयोग के अनुसार, लेवल-1 के केंद्रीय कर्मचारी का मूल वेतन (Basic Salary) 18000 रुपये से 56900 रुपये तक है. नए महंगाई भत्ता के हिसाब से 18000 रुपये सैलरी पाने वाले कर्मचारी के वार्षिक वेतन में 30,240 रुपये की वृद्धि होगी.
जानिए कैलकुलेशन-
- कर्मचारी का मूल वेतन- 18,000 रुपये
- नया मंहगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये प्रति माह
- पहले का महंगाई भत्ता (17%)- 3060 रुपये प्रति माह
- डीए में वृद्धि (5580-3060)- 2520 रुपये प्रति माह
- वार्षिक वेतन वृद्धि (2520X12)- 30,240 रुपये
इसी तरह 56900 रुपये सैलरी पाने वाले केंद्र सरकार के एक कर्मचारी की सैलरी में बड़ी वृद्धि होगी-
- कर्मचारी का मूल वेतन- 56900 रुपये प्रति माह
- नया महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपये प्रति माह
- पहले का महंगाई भत्ता (17%)- 9673 रुपये प्रति माह
- डीए में वृद्धि (17639-9673)- 7966 रुपये प्रति माह
- वार्षिक वेतन वृद्धि (7966X12)- 95,592 रुपये
31 फीसदी डीए के मुताबिक 56,900 रुपये के मूल वेतन पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,11,668 रुपये होगा. दरअसल डीए, डीआर में इजाफा स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत, दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त रूप से प्रति वर्ष 9,488.70 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेतन और डीए में बदलाव का असर दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारी के पैकेज में दिखने लगेगा.