7th Pay Commission: DA को लेकर इसी महीने हो सकता है बड़ा ऐलान, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी- चेक करें लेटेस्ट अपडेट

केंद्र सरकार (Central Government) इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार इसी महीने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) पर बड़ा ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान को लेकर भी ऐलान हो सकता है.

रुपया (Photo Credits: PTI)

केंद्र सरकार (Central Government) इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. सरकार इसी महीने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) पर बड़ा ऐलान कर सकती है. इसके साथ ही कर्मचारियों के बकाया डीए के भुगतान को लेकर भी ऐलान हो सकता है. इस तरह सरकार कर्मचारियों को डबल तोहफा दे सकती है. 7th Pay commission: कब मिलेगा 18 महीने का DA एरियर? सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट आई सामने. 

सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है. ऐसे में इसी महीने सरकार डीए में इजाफा को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है पर उम्मीद है कि यह जल्द ही हो जाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा ये अब साफ हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार DA में 4 फीसदी इजाफा तय है. अगस्त महीने में इसका ऐलान हो सकता है वहीं सितंबर में कर्मचारियों को नए महंगाई भत्ते (4 फीसदी का इजाफा) के साथ बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है. इसके बाद DA कुल 38 फीसदी हो जाएगा.

सैलरी में होगा इतना इजाफा 

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

जून के AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के आंकड़े आ गए हैं. इसमें 0.2 प्वाइंट की तेजी आई है. मई में AICPI इंडेक्स 129 अंक पर था और जून में यह 129.2 पर पहुंच गया है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AlCPI-IW से लिंक होता है. अगर इस आंकड़े में इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. इस आंकड़े के बाद एक्सपर्ट्स का कहना है कि DA में 4 फीसदी की वृद्धि होगी.

Share Now

\