7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों की फिर बढ़ने वाली है सैलरी, सालाना वेतन में होगा 27,312 रुपये का इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत का इजाफा होता है तो ये 38 प्रतिशत पहुंच जाएगा.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आखिरकार बड़ी खुशखबरी आ गई है. केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा मिलेगा, ये पता चल गया है. महंगाई के आंकड़े (Inflation Index) आ गए हैं. अभी तक महंगाई (Inflation) के आंकड़ों से लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा. 7th Pay Commission: कमरतोड़ महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, सैलरी में बड़ा इजाफा पक्का!

तेजी से बढ़ते इंडेक्स ने इशारा दिया है कि इसमें 5 प्रतिशत का भी उछाल आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर से बड़ा इजाफा होगा. फिलहाल अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होना तय है.

खबरों के अनुसार, लगातार 2 महीने AICPI इंडेक्स (All India Consumer Price Index) कम हुआ, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई. यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125.1 पर आ गया था. इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था. मार्च महीने में यह 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया. अप्रैल में इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. इसी कारण एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

कितना मिलेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत का इजाफा होता है तो ये 38 प्रतिशत पहुंच जाएगा. 4 फीसदी इजाफा मिलने के बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर सालाना महंगाई भत्ते में 8640 रुपये का इजाफा होगा. जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है उन कर्मचारियों की मासिक सैलरी में 2,276 रुपये और सालाना सैलरी 27,312 रुपये का इजाफा होगा

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

Share Now

\