नई दिल्ली: डीए का इंतजार कर रहे कर्मचारियों और पेंशनर्श के लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारियों की तरफ से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोका डीए देने की मांग लंबे समय से हो रही है. 18 महीने से डीए एरियर का इंतजार अब खत्म हो सकता है. सरकार एक साथ डीए के 2 लाख रुपए तक देने पर विचार कर रही है. बता दें कि वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. 7th Pay Commission: जल्द खुलेगा सरकारी कर्मचारियों की किस्मत का ताला! मोदी सरकार बना रही कई भत्तो में इजाफे का प्लान?
केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया डीए एरियर का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही डीए एरियर देने पर विचार करेगी. कई कर्मचारी संगठनों के नेता लगातार बकाए डीए की मांग कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ डीए के 2 लाख रुपये देने का विचार कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र की बैठक होगी. इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है. वहीं डीए को लेकर कर्मचारियों के बीच लगातार जोड़-घटाना हो रहा है कि कितना डीए मिलेगा.
कितना मिलेगा DA
डीए सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले और पेंशनधारकों को मिलता है. डीए एरियर कर्मचारियों के लेवल पर निर्भर करता है. लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपए से लेकर 37000 रुपए के बीच होगा. वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए मिलेगा.
डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह माना जा रहा है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. सरकार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी भी कर सकती है.