7th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग के तहत TA में हो सकती है बढ़ोतरी, पढ़ें पूरी खबर
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission News: केंद्र सरकार के कर्मचारी बेसिक सैलरी (Basic Salary) में वृद्धि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को अभी इस संबंध में फैसला लेना बाकी है. सभी की नजरें अगली कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) पर टिकी हैं जहां इस मामले को संबंधित मंत्री द्वारा उठाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने अपने कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार यात्रा भत्ता (Tavelling Allowance) प्रदान करने का निर्णय लिया है. इससे 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इसके अलावा डीटीसी के 12 हजार से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को यूनिफॉर्म देने का फैसला भी लिया गया है. हालांकि, डीटीसी का कहना है कि रेगुलर कर्मचारियों को अपने डेस्टिनेशन पास (Destination Pass) को सरेंडर करना होगा. इसके बाद ही उन्हें यात्रा भत्ते (TA) का लाभ दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: जानें 7वें वेतन आयोग के तहत ग्रेच्युटी में क्या कुछ बदला, लाखों कर्मचारियों को मिल रहा फायदा.

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में कॉन्ट्रैक्ट और नियमित कर्मचारियों के लिए इन दोनों ही प्रस्तावों को पास कर दिया गया. वर्दी के खर्चे के बारे में डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे सालाना 4.61 करोड़ रुपए का खर्च बढ़ेगा.