7th Pay Commission: अगले महीने इतना बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए, सैलरी में होगा बंपर इजाफा
Representative image (Photo Credit- PTI)

7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के इंतजार के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. केंद्र सरकार के कर्मचारी जुलाई से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है. हालांकि डीए बढ़ोतरी की घोषणा की तारीख पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, मीडिया रिपोर्टों का अनुमान है कि निर्णय की घोषणा सितंबर 2023 में होने की संभावना है. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि पर विचार कर रही है.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर एक्सपर्ट्स कहना है कि जिस तरह महंगाई के हालात हैं और दो महीने के CPI-IW के आंकड़ें आए हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में डीए और डीआर में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी के पूरा आसार है. अगर ऐसा होता है कि 42 फीसदी तक पहुंच चुका महंगाई भत्ता जुलाई में उछलकर 46 फीसदी हो सकता है. हालांकि यह AICPI के नए आंकड़ों के आने के बाद तय होगा कि सरकार 3 फीसदी या 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी करेगी.

अगर सरकार कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी करती है तो यह बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा. गौरतलब है कि सरकार दो बार जनवरी और जुलाई डीए, डीआर में बढ़ोतरी करता है. केंद्र की तरफ से अंत‍िम बार मार्च में डीए हाइक (DA Hike) का ऐलान क‍िया गया था, इसे 1 जनवरी 2023 से लागू क‍िया कि‍या गया था.

महंगाई में बढ़ोतरी श्रम मंत्रालय की ओर से हर महीने जारी होने वाले एआईसीपीआई डाटा पर निर्भर करता है. छह महीने के डाटा की समीक्षा करने के बाद डीए और डीआर में इजाफा किया जाता है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है.