7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार है. वहीं, ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे दी है. राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत यानी डीआर में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता/राहत 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है. 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, DA बढ़ने के साथ सैलरी में होगा बंपर इजाफा.
नवीन पटनायक कैबिनेट के फैसले के बाद, राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए और डीआर की बढ़ोतरी अब पिछले 31 प्रतिशत से 34 प्रतिशत हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, डीए और डीआर वृद्धि के अलावा, राज्य सरकार जनवरी से अगस्त 2022 तक कर्मचारियों के बकाया एरियर का भुगतान भी करेगी.
DA/DR में वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक जनवरी से अगस्त तक के महंगाई भत्ता या महंगाई राहत के बकाया का भुगतान अलग से किया जाएगा. यानी कर्मचारियों को 8 महीने का बकाया यानी एरियर भी मिलेगा. राज्य सरकार के इस फैसले से चार लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.
कब बढ़ेगा केंद्रीय कमर्चारियों का DA
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस नवरात्रि तक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अहम घोषणा कर सकती है. अनुमान है कि सरकार डीए में कुल 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो सकता है. इससे पहले इस साल जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा पहले ही किया जा चुका है.
सरकार की तरफ से साल भर में दो बार डीए में इजाफे का ऐलान किया जाता है. खबर है कि इसी महीने के अंत में 28 सितंबर को कैबिनेट बैठक में डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू होगा.