नई दिल्ली: आम आदमी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि वेतन में उम्मीद से कम बढ़ोतरी को लेकर देश भर के कई बैंककर्मी आज से दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में 20 सरकारी बैंकों, 12 निजी बैंकों और सात विदेशी बैंकों के कर्मचारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे. बैंक कर्मचारियों के इस फैसले से देशभर में बैंकिंग सर्विसेज बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं. बिजनेस और इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्वीकार किया है कि हड़ताल का असर बैंकिंग सेवाओं पर होगा. बैंक यूनियनों ने इस हड़ताल का ऐलान वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में किया है.
ज्ञात हो कि बैंककर्मियों की इस हड़ताल का असर लाखों लोगो पर पड़नेवाला है . इसके साथ ही इन दो दिनों में एटीम में पैसों की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है. 28 मई को इंडियन बैंक असोसिएशन ने कहा था कि इस साल वेतन में बढ़ोतरी महज दो फ़ीसदी होगी.
Employees of public sector banks to go on a two-day nationwide strike beginning today
Read @ANI Story | https://t.co/FvMu9RzsTv pic.twitter.com/uaG6zJPexB
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2018
इस पुरे मामले पर ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयी असोसिएशन ने कहा है कि यह बढ़ोतरी अपर्याप्त है. बैंक यूनियनों की मानें तो इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में महज 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिसे 5 मई को हुई आईबीए की बैठक में लाया गया था. इसमें 31 मार्च, 2017 तक वेज बिल कॉस्ट में 2 फीसदी के इजाफे का प्रावधान है. लेकिन बैंक यूनियन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है.