US Coronavirus Positive Cases Update: अमेरिका में एक दिन में 2.44 लाख लोग पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 1.60 करोड़ के पार
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 13 दिसंबर : अमेरिका (America) में एक दिन में 2.44 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद दैनिक मामलों की सबसे बड़ी संख्या का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है और बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीन के वितरण की तैयारी में है. यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के शनिवार के ताजा अपडेट के मुताबिक देश में 2,44,011 नए मामले और 3,013 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या 1,60,45,596 और मौतों की संख्या 2,97,789 हो गई है.

अमेरिका में अब 7 दिन के औसत मामलों की संख्या 2,09,000 की रिकॉर्ड उंचाई तक पहुंच गई है और अप्रैल के बाद पहली बार 7 दिन में औसत मौतों की संख्या 2,400 हो गई है. कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में 1,08,000 से अधिक लोग बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. महामारी शुरू होने के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. लिहाजा यहां के अस्पतालों और मेडिकल सेंटर्स बहुत ज्यादा दबाव में है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: कोविड-19 को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- महामारी की स्थिति अभी भी अस्थिर, नियमों का करें पालन

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने शुक्रवार को जर्मन कंपनी बायोएनटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर की साझेदारी में बने कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए हरी झंडी दे दी. यह अमेरिका में पहला टीका है.

टीके को हरी झंडी मिलने के बाद देश में वैक्सीन को वितरित करने और 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए इसका उपयोग करने का काम शुरू हो जाएगा. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि वैक्सीन का पहला शिपमेंट सोमवार से राज्यों में पहुंचना शुरू हो जाएगा.