कोविड-19 के लक्षण दिखने से दो-तीन दिन पहले ही इसके मरीजों से फैल सकता है संक्रमण: अध्ययन

अध्ययन में कहा गया है कि संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद किये गये नियंत्रण के उपाय महामारी की रोकथाम करने में अपेक्षाकृत कम प्रभावी हो सकते हैं।

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग: कोरोना वायरस महामारी पर किये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 के मरीजों में इस रोग के लक्षण दिखने से दो-तीन दिन पहले ही उनसे संक्रमण फैल सकता है. अध्ययन में कहा गया है कि संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद किये गये नियंत्रण के उपाय महामारी की रोकथाम करने में अपेक्षाकृत कम प्रभावी हो सकते हैं. यह अध्ययन नेचर मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण, सार्स-सीओवी-2 को फैलने से रोकने के लिये नियंत्रण के उपायों की प्रभावकारिता को कई चीजें प्रभावित कर सकती हैं. अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक इनमें संक्रमण की चेन में शामिल परवर्ती मामले, संक्रमण के संपर्क में आने और इसके लक्षण दिखने के बीच की अवधि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के चलते लागू पांबदी से निकलने की योजना पेश की

अध्ययन दल में शामिल हांगकांग विश्वविद्यालय के एरिक लाउ ने कहा कि यदि ‘इनक्यूबेशन’ अवधि से सिलसिलेवार अंतराल कम है तो यह इस बात का संकेत देता है कि संक्रमण लक्षण दिखने से पहले हो सकता है.

चीन के एक अस्पताल में भर्ती 94 रोगियों से लिये गये स्वाब के नमूनों का विश्लेषण कर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\