कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा था युवक, एक शख्‍स ने रोका तो उसे जमीन पर पटक कर दांतों से काटा

एक युवक ने कुत्ते को पीटने से रोके जाने पर आग-बबूला होकर, एक अन्य शख्स को अपने दांतों से काट लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

पत्रकारिता जगत की बड़ी मशहूर कहावत है कि 'खबर तब नहीं होती, जब कोई कुत्ता किसी आदमी को काटे. खबर तो तब होती है, जब कोई आदमी किसी कुत्ते को काट ले !' लेकिन इस कहावत से अलग यहां अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है जिसमें एक युवक ने कुत्ते (Dog) को पीटने से रोके जाने पर आग-बबूला होकर, एक अन्य शख्स को अपने दांतों से काट लिया. इंदौर (Indore) के राजेंद्र नगर थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है, जब संजय नगर में बब्बी (30) नाम का युवक एक कुत्ते को पाइप के टुकड़े से बेरहमी से पीट रहा था.

थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि यह नजारा देख रहे रवि चौहान नामक व्यक्ति ने मूक जानवर को पीटे जाने का विरोध किया और बब्बी को रोकने की कोशिश की. इस पर भड़के बब्बी ने धक्का-मुक्की करते हुए चौहान को जमीन पर पटक दिया और उसे अपने दांतों से जगह-जगह काट लिया. यह भी पढ़ें- क्रूरता की हद: बोरे में 16 कुत्तों के शव मिलने से हड़कंप, किसी ने पहले जहर दिया फिर पीट-पीटकर मार डाला

थाना प्रभारी ने बताया कि बब्बी के काटे जाने से चौहान के जिस्म पर घाव उभर आए. उसकी शिकायत पर बब्बी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 324 (खतरनाक साधनों से जान-बूझकर चोट पहुंचाना) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.

Share Now

\