भोपाल, 27 मई: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मुस्लिम युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गई थी. वहां से बाहर निकलने के दौरान भीड़ ने उनके साथ मारपीट की. शुक्रवार रात को हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें 20 से ज्यादा लोगों ने दोनों को घेरा हुआ है और मुस्लिम लड़की से पूछा जा रहा है कि वह एक हिंदू व्यक्ति के साथ डिनर क्यों कर रही है. यह भी पढ़ें: MP: वन विभाग की टीम को डकैत समझकर ग्रामीणों ने किया हमला, पिटाई में 3 वनकर्मी घायल
लड़की हाथ जोड़कर उन्हें जाने देने का अनुरोध करती है, जबकि भीड़ में से एक व्यक्ति दोनों को इस्लाम पर व्याख्यान देता है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश रघुवंशी ने कहा, जब लड़का और लड़की खाना ्रखाने के बाद होटल से बाहर आए, तो भीड़ ने उनका पीछा किया और उन्हें घेर लिया और लड़की से पूछताछ की कि वह एक दूसरे धर्म के लड़के के साथ क्यों थी
रघुवंशी के मुताबिक, महिला ने भीड़ को बताया कि वह अपने माता-पिता को बताकर दोस्त के साथ खाना खाने बाहर आई है. उन्होंने कहा, इस बीच, भीड़ में से किसी ने चाकू से हमला कर उनको बचाने आए दो लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब तक सात आरोपियों की पहचान की जा चुकी है. 23-26 उम्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भीड़ का हिस्सा बनने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी हैं.