इंडिगो विमान के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी, बैंगलुरु से बैंकॉक जाने वाली इस प्लेन को भेजा गया यंगून
इंडिगो (IndiGo) के बेंगलुरु से बैंकॉक जा रहे एक विमान में मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद उसका मार्ग बदलकर उसे म्यामां के यंगून भेज दिया गया.
नई दिल्ली: इंडिगो (IndiGo) के बेंगलुरु से बैंकॉक जा रहे एक विमान में मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद उसका मार्ग बदलकर उसे म्यामां के यंगून भेज दिया गया. एअरलाइन ने एक बयान में बताया कि विमान में 129 यात्री एवं चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान यंगून में सुरक्षित उतर गया. बयान में बताया गया, “बेंगलुरु (Bengaluru) से बैंकॉक (Bangkok) मार्ग पर उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई075 को अपने इंजनों में से एक में तेल के दबाव संबंधी चेतावनी का पता चला.
यह विमान ए320 विमान है जिसमें वी2500 इंजन लगा हुआ है. हमारे पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित यंगून में उतार गया.” एअरलाइन से बताया कि इससे पहले की उड़ान में विमान में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई थी.
एअरलाइन ने बताया, “इंडिगो ने पहले से ही सभी 129 यात्रियों को दूसरे एयरलाइनों के जरिए बैंकॉक भेजने के लिए रीबुकिंग कर दी है और बैंकॉक से बेंगलुरु वापस आने वाले सभी यात्रियों की रीबुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इंडिगो जरूरत के मुताबिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेगा.” इंडिगो ने बताया, “प्रभावित इंजन की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई उसी आधार पर होगी.”