Indigo Plans To Buy 100 Small Aircraft: रीजनल रुट्स पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए 100 छोटे विमानों को खरीदेगा इंडिगो,मैन्युफैक्चरर्स की साथ चर्चा जारी

घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने क्षेत्रीय मार्गों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 100 छोटे विमानों की खरीद के सिलसिले में विमान विनिर्माताओं के साथ चर्चा शुरू की है. एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Airport (Credit- X)

नयी दिल्ली, 14 मई घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने क्षेत्रीय मार्गों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 100 छोटे विमानों की खरीद के सिलसिले में विमान विनिर्माताओं के साथ चर्चा शुरू की है. एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी.हाल ही में बड़े आकार वाले 30 ए350 विमानों का ऑर्डर देने वाली इंडिगो इस समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करने की तैयारी में जुटी है.

सूत्र ने बताया कि इंडिगो की योजना 100 छोटे विमान खरीदने की है और वह इस संबंध में एटीआर और एम्ब्रेयर जैसी विमान विनिर्माताओं के साथ चर्चा कर रही है.हालांकि, इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है लेकिन एयरलाइन की व्यापक योजना 50 विमानों का पक्का ऑर्डर देने और 50 अन्य विमानों की खरीद का विकल्प रखने की है.इस बारे में इंडिगो की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है. यह भी पढ़े :Sensex Update: सेंसेक्स 328 अंक बढ़कर हुआ बंद, मेटल और एनर्जी शेयर भागे

इंडिगो के पास फिलहाल 355 विमानों का परिचालन बेड़ा है. इनमें 45 एटीआर के अलावा 193 ए320 नियो, 20 ए320 सीईओ, 94 ए321 और तीन ए321 मालवाहक जहाज हैं.पिछले साल जून में एयरलाइन ने विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था जो किसी भी एयरलाइन का अबतक का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर है.इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने अप्रैल में कहा था कि वर्ष 2030 तक एयरलाइन का आकार दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\