इंडिगो फ्लाइट के पायलट को आया हार्ट अटैक, ऐसे लैंडिंग कर बचाई यात्रियों की जान, पूरा देश कर रहा है सलाम

इस पुरे मामले पर डॉक्टर ने कहा कि अकोस्टा के केस में कुछ चुनौतियां भी आई, जिसकी वजह से उन्हें दो बार इलेक्ट्रिक शॉक देना पड़ा.

इंडिगो विमान (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: बहादुरी के कई किस्से आपने सुने होंगे. जिसकी तारीफ भी लोग जमकर करते है. ऐसे ही एक मामले से हम आपको रूबरू कराना चाहते है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि इंफाल से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के चीफ पायलट को उड़ान के दौरान दिल का दौरा पड़ा. बावजूद इसके पायलट ने विमान को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराते हुए खुद के साथ अन्य यात्रियों की भी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार क्यूबा मूल के 63 वर्षीय कैप्टन सिल्वियो डियाज़ अकोस्टा कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाले थे, तभी उन्होंने अपने साथी पायलट को सीने में दर्द की शिकायत की. धारे-धीरे कैप्टन के सीने का दर्द बढ़ता गया और उनके पूरे शरीर से पसीना आने लगा. हालांकि चीफ पायलट ने यह दर्द बर्दाश्त करते हुए साथी पायलट की मदद से प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई. इसके तुरंत बाद अकोस्टा को एयरपोर्ट की मेडिकल यूनिट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को अकोस्टा की ईसीजी रिपोर्ट से पता चला कि उनकी स्थिति काफी गंभीर है. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.

इस पुरे मामले पर डॉक्टर ने कहा कि अकोस्टा के केस में कुछ चुनौतियां भी आई, जिसकी वजह से उन्हें दो बार इलेक्ट्रिक शॉक देना पड़ा.

डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक के बावजूद अकोस्टा ने जिस बहादुरी से प्लेन की लैंडिंग कराई, वो वाकई चमत्कार जैसा था. अभी कैप्टन अकोस्टा सुरक्षित हैं, हालांकि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.इस वाकये को जिसने भी सूना वह उनकी तारीफ कर रहा है.

Share Now

\