Indigo ने Delhi-Guangzhou के बीच सीधी उड़ान का किया ऐलान, Air India भी तैयारी में जुटी; 5 साल बाद फिर शुरू होगी हवाई सेवा
Representational Image | PTI

India-China Indigo Flights: भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू होने वाली हैं. लगभग पांच साल के अंतराल के बाद, इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने शनिवार को घोषणा की है कि वह 10 नवंबर से दिल्ली और चीन के ग्वांगजौ (Guangzhou Airport) के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी. इससे पहले, कंपनी ने 26 अक्टूबर से कोलकाता और ग्वांगजौ के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू की थीं.

इंडिगो के ग्लोबल सेल हेड, विनय मल्होत्रा (Vinay Malhotra) ​​ने कहा कि भारत और चीन जैसे दो प्रमुख देशों के बीच हवाई संपर्क की बहाली व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढें: IndiGo Flight Bird Hit: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, सुरक्षित लैंडिंग

दिल्ली और ग्वांगजौ के बीच सीधी उड़ानें शुरू!

विनय मल्होत्रा ने आगे कहा, "हम दिल्ली और ग्वांगजौ के बीच सीधी उड़ानें शुरू कर रहे हैं, जो चीन को भारत के विशाल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ेगी. इससे दोनों देशों के बीच नए निवेश, शिक्षा और पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे."

2019 में कोविड के कारण बंद हुई थीं सेवाएं

गौरतलब है कि 2019 में, भारत और चीन के बीच हर हफ्ते 539 सीधी उड़ानें Air India, Indigo, China Southern और China Eastern जैसी एयरलाइनों द्वारा संचालित की जाती थीं. हालांकि, मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी गईं. तब से, दोनों देशों के बीच यात्रियों को तीसरे देशों, खासकर दक्षिण पूर्व एशिया से होकर यात्रा करनी पड़ रही है.

दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मिलेगा बढ़ावा

केंद्र सरकार ने हाल ही में इस दिशा में एक बड़ी पहल की है. 2 अक्टूबर को, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान में कहा कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मंत्रालय ने कहा कि इससे व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संपर्क मजबूत होगा और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा.

एयर इंडिया भी चीन के लिए शुरू करेगा उड़ान

एयर इंडिया (Air India) भी इस साल के अंत तक चीन के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है. कई चीनी एयरलाइंस भी भारत के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर रही हैं. लगभग साढ़े चार साल के इंतजार के बाद, इस फैसले को भारत-चीन संबंधों (India-China Relations) में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.