Flights Bomb Threats: आज इंडिगो और अकासा एयर को मिली बम की धमकी, विमानों को किया गया डायवर्ट; आखिर कौन फैला रहा दहशत?
भारतीय विमानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार और मंगलवार को कुल 10 धमकियों के बाद, बुधवार को भी दो उड़ानों में बम की धमकी मिली है.
Flights Bomb Threats: भारतीय विमानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार और मंगलवार को कुल 10 धमकियों के बाद, बुधवार को भी दो उड़ानों में बम की धमकी मिली है. पहली घटना में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 651, जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी, को सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, विमान में से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया है.
दूसरी घटना में, अकासा एयर की फ्लाइट QP 1335, जो दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी, को भी बम की धमकी मिली. इस फ्लाइट में 174 यात्री, 3 शिशु और 7 क्रू सदस्य सवार थे.
आज इंडिगो और अकासा एयर को मिली बम की धमकी
विमान को किया गया डायवर्ट
अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को एहतियातन दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का निर्णय लिया गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने पायलट को सावधानी से विमान को दिल्ली में लैंड करने की सलाह दी.
इस तरह की लगातार धमकियों ने विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, हालांकि अधिकारियों ने अब तक स्थिति पर काबू रखा है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.