दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को मिला नया हथियार, चीन और पाकिस्तान में दहशत

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये मिसाइल युद्धक सामग्री से लैस थी और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रविवार को भारत ने पोखरण में देश में विकसित गाइडेड बम-एसएएडब्ल्यू और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, चांधण रेंज में वायु सेना के विमान से इसका सफल परीक्षण किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर दो बजे यह परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी दी.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये मिसाइल युद्धक सामग्री से लैस थी और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रही.  इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद डाला. बयान में कहा गया, ‘एसएएडब्ल्यू उम्दा दिशासूचक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है.’

बता दें कि इस मिसाइल के शामिल होने के बाद सेना की मारक क्षमता में इजाफा होगा. हेलिना को इस वर्ष के अंत तक सेना में शामिल कर लिया जाएगा.

Share Now

\