भारत के वरिष्ट वकील राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) का निधन हो गया. उनके निधन (demise) की खबर से देशभर में शोक की लहर पसर गई है. इस खबर को सुनने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने लिखा, "राम जेठमलानी जी की आत्मा को भगवान शांति दें. उनके साथ हुई बातचीत हमारे दिलों में बसी हुई हैं. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं."
RIP #RamJethmalani ji. The time spent in conversation with you has always remained etched fondly in my memory. Condolences to the family. 🙏🏼
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 8, 2019
एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने लिखा, "बड़े होने पर, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप भारत में कहां थे लेकिन जब कोई कानून को पेशे के तौर पर सीखते है तो सबसे पहले इनका नाम सीखता है. एक महान व्यक्ति जिनके काम को मिटाया नहीं जा सकता. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."
Growing up, no matter where you were in India, when one learnt of law as a profession, the one name you learnt of that personified it, was Ram Jethmalani. A great man leaves behind a legacy urban folklore is made of. Salute him for his indelible work. 🙏🏼#RIPRamJethmalani
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 8, 2019
बता दें कि राम जेठमलानी ने 95 साल की उम्र में दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.