Bengaluru Sky Deck: बेंगलुरु में 250 मीटर की ऊंचाई पर भारत का सबसे ऊंचा स्काई डेक बनने जा रहा है. मंत्री डीके शिव कुमार ने कूप हिममेलब(एल)एयू नामक ऑस्ट्रियाई कंपनी के प्रस्ताव की समीक्षा की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को इस परियोजना पर चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने इस स्काई डेक के निर्माण पर होने वाले खर्च और जमीन अधिग्रहण और उसकी पहचान करने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में बनने वाले स्काई डेक के डिजाइन को ऑस्ट्रिया की डिजाइन और आर्किटेक्चर कंपनी कॉप हिममेलब (एल)एयू द्वारा तैयार किया गया है. यह डिजाइन बरगद के पेड़ की विशाल शाखाओं, लटकती जड़ों और खिलते फूलों की प्राकृतिक वृद्धि को नियंत्रित करने वाले एल्गोरिदम पर आधारित है.
🚨 Bengaluru, India's silicon valley to get India's tallest sky deck at a height of 250 m. Minister DK Shiva kumar reviewed the proposal made by an Austrian company called Coop Himmelb(l)au. pic.twitter.com/xCtctRDPsE
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) October 19, 2023
स्काई डेक को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें बेस, ट्रंक और ब्लॉसम शामिल है. इसकी ऊंचाई करीब 250 मीटर होगी. यह करीब 8-10 एकड़ जमीन पर बनेगी. इसका डिजाइन बरगद के पेड़ की तरह होगा. स्काईडेक डिजाइन बरगद की लटकती शाखाओं, लटकती जड़ों और खिलते फूलों के प्राकृतिक विकास को नियंत्रित करने वाले जटिल एल्गोरिदम से प्रेरित है.
इस स्काईडेक का बेस शहर के इतिहास को दर्शाता हुआ लंगर जैसा होगा. ट्रंक बरगद के पेड़ के विकास की याद दिलाएगा. सबसे ऊपरी भाग किसी खिले हुए फूल से प्रेरित एक प्रकाशस्तंभ जैसा होगा. इसके साथ ही, इसके टॉप पर विंग कैचर हवा की दिशा का सामना करने के लिए घूमता रहेगा. स्काई डेक के रोलर-कोस्टर डेक पर एक सोलर पैनल भी लगाया जाएगा, जिससे बिजली पैदा की जाएगी. इसका इस्तेमाल इस हाईडेक के लिए किया जाएगा.