COVID-19 India Update: भारत में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी! एक्टिव केस 4 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 5 की मौत; केरल में सबसे अधिक मामले
(Photo Credits AI)

COVID-19 India Update: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस की संख्या 4,026 हो गई है. राहत वाली बात है कि बीते 24 घंटे में 2,700 लोग संक्रमण से ठीक हुए, वहीं 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

केरल बना हॉटस्पॉट

पिछली बार की तरफ इस बार भी केरल में कोरोना के मामले सबसे अधिक पाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से केरल कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार केरल में 1,416 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जो किसी भी राज्य से सबसे अधिक हैं. राज्य में अब तक 9 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, जो केंद्र के साथ केरल सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. यह भी पढ़े: COVID-19: भारत में कोविड के मामले बढ़े, सरकार ने कहा- स्थिति पर नजर रखी जा रही है

कर्नाटक में भी कोरोना के मामले बढे

केरल के बाद कर्नाटक में में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब तक ताजा आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में कुल 311 सक्रिय मरीज हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 87 नए मामले मिले हैं.

आंध्र प्रदेश में स्थिर स्थिति

आंध्र प्रदेश में पिछले तीन हफ्तों में 38 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव एम.टी. कृष्ण बाबू के मुताबिक, कोई नया वेरिएंट अब तक सामने नहीं आया है.

दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में 393 सक्रिय मरीज हैं और अब तक 4 मौतें हो चुकी हैं.  कोरोना से बचने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि “अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है” और केंद्र सरकार को सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट और SOP को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

 

कोरोना को लेकर अन्य राज्यों की स्थिति

  • पश्चिम बंगाल: 44 नए केस, कुल सक्रिय मामले: 372
  • ओडिशा: 3 नए केस, कुल: 15 एक्टिव केस
  • महाराष्ट्र: कुल 494 एक्टिव केस और अब तक 10 मौतें

बतानना चाहेंगे कि पिछली बार की तरफ इस बार भी केरल के बाद महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में आ रहा है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की अपील

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की गति भले ही पहले जैसी न हो, लेकिन लापरवाही से हालात बिगड़ सकते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचना अब भी आवश्यक है.