Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 घंटे में 896 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,761 हुई

कोरोना वायर को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन समय- समय पर कोविड-19 से मरने वाले और पीड़ितों की संख्या जारी किया जा रहा है. कल तक देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की जो संख्या 6,412 थी. वहीं स्वास्थ विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घटें में 896 नए मामले सामने आए हैं

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Cronavirus) को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रतिदिन समय- समय पर कोविड-19 से मरने वाले और पीड़ितों की संख्या जारी किया जा रहा है. कल तक देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की जो संख्या 6,412 थी. वहीं स्वास्थ विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घटें  में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 लोगों की जाने भी गई हैं. इस तरह देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है और मरने वालों की संख्या 206 पहुंच गई है.

इस महामारी से देश के प्रमुख राज्यों में यदि कोई राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वह महाराष्ट्र है. इस प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 110 पहुंच चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 1,574  पहुंच चुकी है. हालांकि पीड़ित लोगों में कुछ लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतला से छुट्टी भी मिली है. लेकिन ठीक होने वाले लोगों में आंकड़ा ना के बराबर हैं.यह भी पढ़े: कोरोना से जंग जारी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- कोविड 19 के कारण रक्तदान में आई कमी, लोगों को ब्लड देने के लिए प्रेरित करें

देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 6,761:

बात दें कि इस महामारी से अब तक जहां पूरे देश में 206 लोगों की जान गई है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 95 हजार पार कर गई है. करीब 15 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट भी में हैं. इस  कोविड-19 को लेकर इटली और स्पेन के बाद अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले पाए जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर लोगों की जाने भी जा रही है. इस महामारी से अमेरिका में अब तक 16,500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 4,60,000 ज्यादा लोग संक्रमित हैं.

Share Now

\