Hathras Case: हाथरस पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर निकाला 'इंसाफ कैंडल मार्च'
भारतीय युवा कांग्रेस ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर इंसाफ कैंडल मार्च का आयोजन किया
नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) ने हाथरस (Hathras) सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर इंसाफ कैंडल मार्च (Insaaf Candle March) का आयोजन किया. इस मार्च का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बीवी ने किया. इंसाफ कैंडल मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि भी दी गई. इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा, "हाथरस में जो हुआ वो मानवता को शर्मसार करने वाला है.
पहले दुष्कर्म फिर शव का बिना परिवार की सहमति के अंतिम संस्कार और अंत में उसे अंतरराष्ट्रीय साजिश बता देना. आखिर भाजपा बेटी को न्याय देने की बजाय आरोपियों को क्यों बचा रही है? हम हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और हाथरस की गुड़िया को न्याय मिलने तक चुप नहीं रहेंगे. यह भी पढ़े: Hathras Case: सुरक्षा के लिए हाथरस पीड़िता के घर पर प्रशासन ने लगाए CCTV कैमरे, कहा- परिवार की इजाजत के बाद उठाया कदम
उन्होंने आगे कहा, "यह योगी राज है जहां व्यवस्था जंगलराज में बदल चुकी है। धर्म के ठेकेदारों ने न मानवता का ख्याल रखा न हिन्दु रीतिरिवाजों का.