जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में ईद की छुट्टी पर घर आए सेना के जवान अहमद बेग की गोली मारकर हत्या, आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग के घर आए और उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बेग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में गुरुवार को ईद मनाने छुट्टी पर घर आए प्रादेशिक सेना के एक जवान की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग (Manzoor Ahmad Beg) के घर आए और उन्हें गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल बेग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अहमद बेग शोपियां जिले में तैनात थे और वह राष्ट्रीय राइफल्स की 34 वीं बटालियन से जुड़े थे. सेना ने बयान जारी करके बताया कि जवान मंजूर अहमद 12 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे और हमले के वक्त निहत्थे थे.
यह भी पढ़ें- ईद के दिन आतंकियों ने कश्मीर में की सबसे घिनौनी हरकत, त्योहार मना रही मुस्लिम महिला की गोली मार के हत्या
टेरिटोरियल आर्मी के जवान मंजूर अहमद बेग सडूरा गांव को उनके घर में गोली मारी गई. घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. बेग अपने घर पर निहत्थे थे और अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए 4 जून से 12 दिनों की छुट्टी पर आए थे. बेग के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.
बता दें कि पिछले साल भी ईद पर सेना के जवान औरंगजेब की भी इसी तरह हत्या की गई थी. औरंगजेब के हत्यारे शौकत अहमद डार को पिछले महीने 18 मई को सेना ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.