जम्मू-कश्मीर: झरने की खुदाई में मिलीं प्राचीन हिंदू मूर्तियां और शिवलिंग, जांच में जुटा विभाग

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक पुराने झरने की मरम्मत के दौरान खुदाई में कई प्राचीन हिंदू मूर्तियां मिली हैं. इनमें शिवलिंग भी शामिल हैं.

यह खोज दक्षिण कश्मीर के ऐशमुकाम इलाके में स्थित 'करकूट नाग' नाम के एक झरने में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) इस झरने के नवीनीकरण और मरम्मत का काम करवा रहा था. जब स्थानीय मजदूर वहां खुदाई कर रहे थे, तो उन्हें पत्थर की ये मूर्तियां मिलीं. इनमें से कई मूर्तियों पर देवी-देवताओं की आकृतियां भी बनी हुई हैं.

जांच के लिए श्रीनगर भेजी जाएंगी मूर्तियां

इस खोज की जानकारी मिलते ही जम्मू और कश्मीर के पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा है कि इन मूर्तियों को आगे की जांच के लिए श्रीनगर के SPS म्यूजियम में भेजा जाएगा. वहां वैज्ञानिक तरीके से यह पता लगाया जाएगा कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और किस काल की हैं.

करकोट राजवंश से जुड़ा है इतिहास

यह जगह कश्मीरी पंडितों के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. वे इस जगह को कश्मीर पर राज करने वाले प्रसिद्ध 'करकोट राजवंश' से जोड़कर देखते हैं.

एक स्थानीय कश्मीरी पंडित ने बताया, "इस इलाके पर करकोट राजवंश का काफी प्रभाव रहा है. हो सकता है कि यहां कोई प्राचीन मंदिर रहा हो, या फिर किसी ने इन मूर्तियों को सुरक्षित रखने के लिए यहां छिपा दिया हो."

स्थानीय लोगों ने की मंदिर बनाने की मांग

लोगों का कहना है कि यह जगह हमेशा से एक तीर्थ स्थल रही है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "ये मूर्तियां एक पवित्र तालाब से मिली हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि इन मूर्तियों की सुरक्षा की जाए. हमने सुना है कि यहां पहले एक मंदिर था, इसलिए यहां एक नया मंदिर बनाकर इन शिवलिंगों को वहीं स्थापित किया जाना चाहिए."