Indian Railways: 1 जून से अपने टाइम टेबल पर चलेगी 200 नॉन-एसी ट्रेनें, irctc.co.in पर जल्द शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक जून से 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलने की घोषणा की है. यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने दी है. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी. हालांकि इन ट्रेनों को किस रूट पर चलाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन टिकटों की बुकिंग केवल irctc.co.in पर ऑनलाइन होगी.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 और नॉन-एसी ट्रेन चलायेगा. जिसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरु होगी. साथ ही उन्होंने श्रमिकों को राहत देते हुए हर दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने की बात कही है. और आगे चलकर ये संख्या और बढ़ाई जाएगी. अब तक चलाई जा चुकी हैं 1,565 श्रमिक स्पेशल ट्रेन: रेलवे

उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये. श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा.

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा लॉकडाउन के चलते फंसे हुए लोगों को दिल्ली से देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंचाने के लिए 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है. इन सभी ट्रेनों में एक भी सीट खाली नहीं है. राजधानी स्पेशल ट्रेनों ने महज पांच दिनों में करीब साढ़े तीन लाख यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया. जिससे भारतीय रेलवे को 69 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला. यूपी में प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को लेकर पहुंचीं 656 ट्रेन

सभी राजधानी ट्रेनों में यात्रियों से प्रीमियम किराया वसूला जा रहा है. हालांकि रेल मंत्री पीयूष गोयल की आज की घोषणा कई लोगों के लिए एक उम्मीद बनकर आई है. लेकिन रेलवे ने यह भी साफ संकेत दिए है कि कम से कम 30 जून तक ट्रेनों की नियमित सेवाएं शुरू नहीं होंगी.